टी20

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान विस्फोटक 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अब अपने भविष्य का फैसला अगस्त में करेंगे। बता दें कि डीविलियर्स ने कहा है कि वह अपने क्रिकेट भविष्य पर फैसला अगस्त में करेंगे। दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली है जिससे डीविलियर्स काफी नाराज हैं और अपनी कप्तानी को लेकर इस साल काफी असफल भी रहें हैं।

बता दें कि 33 वर्षीय डिविलियर्स को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज से आराम दिया जाएगा।

डिविलियर्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अगस्त में सीएसए ( क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका) से मिलूंगा और इससे मेरा भविष्य (अंतरराष्ट्रीय मुकाबले) तय होगा। हम देखेंगे कि दोनों पक्षों के लिए क्या सही रहेगा। हम मैचों को चुनने का काम नहीं करेंगे, लेकिन हम अंतिम फैसला करेंगे कि अगले कुछ वर्षों में क्या होगा।’