नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की सरकार के तीन साल पूरे होने पर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्विटर पर दिल्लीवासियों को बधाई। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी और सरकार ने वो भरोसा कायम रखते हुए एक-एक पैसा जनता के विकास पर खर्च किया है। इस दौरान केजरीवाल ने अपनी उपलब्धियां भी गिनाईं। बता दें कि 14 फरवरी, 2015 को केजरीवाल नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी। तब से लेकर आज तक केजरीवाल और उनके मंत्री चर्चा में ही रहे हैं, कभी उपराज्यपाल से तकरार हो या फिर लाभ पद मामला।
तीन साल पहले दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी।
अब एक एक पैसा जनता के विकास पे ख़र्च हो रहा है – बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, फ़्लाइओवर..#3YearsOfAAPGovernance
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 14, 2018
अपने ही हुए खिलाफ
कुमार विश्वास, कपिल मिश्रा से लेकर योगेंद्र यादव तक कई नेताओं ने केजरीवाल के खिलाफ खुलकर अपने मन की बात रखी कि जिस सिद्धांतों पर पार्टी की नींव रखी गई थी, सीएम उनपर खरे नहीं उतरे। भले ही पार्टी ने तीन साल पूरे कर लिए हों लेकिन केजरीवाल के अपनों ने ही उन्हें अंदर से खोखला कर दिया या यूं कहे कि केजरीवाल सभी को एक साथ लेकर चलने में नाकाम रहे। कुमार विश्वास भले ही खुलकर केजरीवाल के विरोध में न आए हों लेकिन अपने शायराना अंदाज से उन्होंने विरोध जरूर जताया। दरअसल विश्वास राज्यसभा जाना चाहते थे लेकिन केजरीवाल ने संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता को उच्च सदन में भेजा।
आप के जश्न में किरकिरी
दिल्ली सरकार अपने तीन साल के जश्न को धूमधाम से मनाना चाहती थी लेकिन उससे पहले ही उसके ही अधिकीरियों ने इसमें किरकरी कर दी। दरअसल केजरीवाल सरकार तीसरी वर्षगांठ के लिए टीवी विज्ञापन कथित तौर पर ‘दृश्य और अदृश्य शक्तियों’ को प्रसारित करना चाहती थी लेकिन दृश्य और अदृश्य शक्तियों जैसे वाक्यों के चलते सरकार के ही अधिकारियों ने इस ऐड को पास नहीं किया और विज्ञापन अधर में लटक गया।
भाजपा ने गिनाई आप की नाकामियां
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोन तिवारी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तीन साल में दिल्ली को 30 साल पीछे धकेल दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा केजरीवाल सरकार की ‘‘विकास एवं प्रशासनिक विफलताओं और भ्रष्टाचार’’ की पोल खोलने के लिए जन आंदोलन चलाएगी।