दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। खबर है कि यह आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। बता दें कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ करीब छह घंटे तक चली।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कल खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि एक भीड़ भाड़ वाले इलाके के एक घर में लश्कर में शामिल हुए नए तीन आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा के काकापोरा इलाके की घेरेबंदी कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। माना जाता है कि इस इलाके में बड़ी संख्या में स्थानीय आतंकी मौजूद हैं।
बता दें कि भारतीय सेना ने हाल ही में इसके कमांडर जुनैद मट्टू को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलवामा इलाके में यह पहला सफल आतंकरोधी अभियान था। तीन दिनों के अंदर लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ यह दूसरा सफल ऑपरेशन है।