चित्रकूट: आज तड़के उत्तर प्रदेश में मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी और 40 यात्री घायल हो गये.
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये मुआवज़ा देने की घोषणा की है. साथ ही रक्षा आयुक्त द्वारा हादसे की जांच का आदेश दिया गया है।
गोयल ने ट्वीट कर कहा, ‘राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया. उत्तर प्रदेश के मानिकपुर में वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं.’
Immediate rescue and relief operations started and an inquiry ordered into the derailment of Vasco De Gama – Patna Express at Manikpur, UP. My sincere condolences to the families of the deceased. pic.twitter.com/DJDbt5qkEa
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 24, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रेल दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए अधिकारियों को उनके समुचित एवं त्वरित उपचार के निर्देश भी दिए.
जनपद चित्रकूट की ट्रेन दुर्घटना पर दुःख पंहुचा, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुर्घटना में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए अधिकारियों को उनके समुचित एवं त्वरित उपचार का निर्देश दिया। https://t.co/M0YCUu1Vqs
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 24, 2017
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह ने बताया कि गोवा से पटना जाने वाली 12741 वास्को डि गामा एक्सप्रेस शुक्रवार तड़के करीब सवा चार बजे मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-दो से गुजर रही थी. ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से कुछ दूर आगे बढ़ी, उसके तेरह डिब्बे पटरी से उतर गए.
सिंह ने बताया कि इस हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है और 40 यात्री घायल हो गए हैं. इनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें जिले के अस्पताल में दाखिल कराया गया है. अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन हादसे की वजह से मुंबई, गोवा और पटना जाने वाली ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है.
उन्होंने बताया कि अब कोई भी यात्री डिब्बों में नहीं फंसा है। रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंचने लगे हैं. इससे पहले उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने कहा था कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गये हैं.