ओमप्रकाश

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू कस्बे में शुक्रवार को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ खाने में जहर मिलाकर खाकर जान दे दी। महिला की दो बेटियों की भी मौत हो गई है। यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक ने शनिवार को दी है।

बबेरू पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) ओमप्रकाश ने बताया कि,”कस्बे के मनोहर थोक में रहने वाली सुनील यादव की पत्नी मंजू (35) ने अपनी दोनों बेटियों निधि (7), अनन्या (6) और बेटे रौनक (4) के साथ भोजन में जहर मिलाकर खा लिया। महिला और उसकी दोनों बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके बेटे को इलाज के लिए कानपुर के अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत काफी बनी हुई है।’

उन्होंने बताया कि,”आत्महत्या की असली वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।”