उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मासूम बच्चों की मौतों के बाद अब रायपुर के मेडिकल कॉलेज से बच्चों की मौत की खबर सामने आई है। रायपुर के आरबी अंबेडकर हॉस्पिटल में रविवार रात को तीन बच्चों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन न मिलने के कारण हुई है। छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
#Chhattisgarh CM Raman Singh orders probe into death of 3 children in Raipur's BR Ambedkar Hospital due to lack of oxygen supply, last night
— ANI (@ANI) August 21, 2017
बीमारी की वजह से हुई बच्चों की मौत-
स्वास्थ्य निदेशक आर प्रसन्ना ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कल ऑक्सीजन में कमी आई थी, मगर ऑक्सीजन की सप्लाई रुकी नहीं थी। उन्होंने कहा है कि बच्चों की मौत बीमारी की वजह से हुई है, ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई है।
Yesterday there was a drop in oxygen pressure, there was no cut in oxygen supply: R Prasanna, Director, Health Services
— ANI (@ANI) August 21, 2017
CMO & Supt. immediately intervened, sorted the issue. Death of children are due to illness, information will be shared shortly: R Prasanna
— ANI (@ANI) August 21, 2017
गौरतलब है कि हाल ही में गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हुई थी। 11 अगस्त को करीब 30 बच्चों की मौत की सूचना सामने आई थी, जिसके बाद हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता गया और करीब 70 बच्चों की मौत हो गई थी। हालांकि, सरकार ने ये दावा किया था कि ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चों की मौत नहीं हुई है।