कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिला के बारासात इलाके में CID की टीम ने सांप के विष से भरे तीन जार बरामद किये हैं। इस विष की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बतायीजा रही है। इस क्षेत्र में CID द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। CID द्वारा चलाये गए इस अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और वन विभाग की ओर से मदद की गयी थी। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
आरोपियों के नाम नारायण दास (26), देवज्योति बोस (43) और बुद्धदेव कर्ण (40) बताया गया है. नारायण मध्यमग्राम का निवासी है जबकि देवज्योति कोलकाता के टालीगंज और बुद्धदेव जादवपुर के विजयगढ़ के रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ द्वारा उनके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है।