बगदाद: ताल अफार से इराक की पुलिस ने कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ताल अफार से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के 23 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, निनेवेह पुलिस प्रमुख वातिक अल-हमादानी ने रविवार को बताया कि आतंकवादी अल-अयादियाह से भाग खड़े हुए थे।
अल-हमादानी ने कहा कि इराक फौज एक सप्ताह के सैन्य अभियान के बाद ताल अफार पर दोबारा नियंत्रण करने में सफल रही थी। ताल अफार में घुसे आईएस के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन इनके पास हथियार नहीं थे और न ही ये आत्मघाती हमलावर थे।