stalking

गुरुग्राम,  गुरुग्राम में एक युवती के साथ छेड़खानी की वारदात सामने आई है. बुलेट सवार मनचलों ने लड़की के ऑफिस से करीब 2 किमी तक पीछा किया और उसके साथ छेड़छाड़ करते रहे. परेशान होकर लड़की ने एक भीड़भाड़ वाले इलाके में अपनी कार रोकी दी. इसके बाद भी मनचले बदतमीज़ी करने से बाज़ नहीं आये . ये गाड़ी के पास आकर गंदे इशारे करते हुए फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवती (22) गुरुग्राम स्थित अपने ऑफिस से छावला स्थित घर लौट रही थी. इसी दौरान उसकी गाड़ी के पीछे दो युवक लाल रंग की बुलेट से उसके पीछे आए. उसकी ओर गंदे इशारे करने लगे. इसके बाद पीड़िता ने अपनी कार के शीशे बंद कर लिए. इसके बाद भी मनचलों ने पीछा नहीं छोड़ा. वे दो किमी तक उसका पीछा करते रहे.

पुलिस ने बताया कि यह घटना 18 नवंबर की शाम करीब 5 बजे की है. पीड़िता अपनी कार से बांदूसराए और कंगनहेड़ी होते हुए छावला जा रही थी. इस दौरान बुलेट सवार युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया. युवती ने सूझबूझ दिखाते हुए भीड़ के बीच कार को रोक लिया. इसके बाद मनचले फरार हो गए थे. युवती ने थाने में तहरीर दी है.

पीड़िता की तहरीर पर छावला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354D और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जांच के बाद बुलेट सवार दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है. इस घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.