UPSC CDS II

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कम्बागइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन II 2017 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।इस नोटिफिकेशन को upsc.gov.in पर जारी किया गया है।

आवेदन अभ्‍यर्थियों को दिए गए फॉरमेट में करना होगा। UPSC CDS II में आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर है। 8 सितंबर 2107 को शाम 6 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल

इंडियन आर्मी, इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून: 100

इंडियन नेवी, इंडियन नेवल एकेडमी, एजिमाला: 45

एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद: 32 (प्री-फ्लाईंग)

SSC कोर्स (NT)(पुरुषों के लिए), ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई: 225

SSC वूमन (NT), आफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी, चेन्नई: 12

कैसे करें एप्लाई

ऑफिशियल लिंक upsconline.gov.in पर जाएं।

अब UPSC CDS 2017 लिंक पर क्लिक करें।

सभी सूचनाएं एंटर करें।

पार्ट II में, पेमेंट डिटेल्सं डालें. फिर एग्जामम सेंटर चुनें। फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

सब्मिट करें। इसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

पात्रता

IMA और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी: मान्येता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैलचर डिग्री होनी चाहिए।

इंडियन नेवल अकेडमी: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।

एयर फोर्स एकेडमी: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हो।

अधिक जानकारी के लिए upsconline.gov.in पर नोटिफिकेशन चेक करें।