पटना, बिहार में इन दिनों कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. आए दिन हत्या की घटनाएं सामने आ जाती है. ऐसा कि एक मामला बिहार के खगड़िया जिले से सामने आया है. जहां एक 12 साल के बच्चे की बाग से आम तोड़ने के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई. अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार खगड़िया के शेरगढ़ गांव में एक बच्चा खेलते खेलते अन्य बच्चों के साथ आम को बाग में घुस गया और उसने बाग से आम तोड़ लिये.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी पुलिस थाने के शेरगढ़ गांव में एक बच्चे की आम तोड़ने के कारण गोली मारकर हत्या कर दी गई. रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक बच्चा अन्य बच्चों के साथ खेलते खेलते आम के बाग में पहुंच गया और आम तोड़ने लगा. जिसको देखकर आम के बाग में रखवाली कर रहे शख्स ने बच्चे पर गोली चला दी. जिसके कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, और जांच के साथ साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.