नई दिल्ली : आपको भी अगर पुराने सिक्कों के कलेक्शन का शौक है तो ये खबर आपकी ज़िन्दगी की सबसे खास खबर साबित हो सकती है। जिन पुराने सिक्कों को आपने बेकार धातु समझकर एक कोने में फेंक दिया है तो उसे बाहर निकाल लेने का समय अब आ गया है। उनमें से दो ऐसे सिक्कें भी होंगे जो आपको रातो-रात करोड़पति बना सकते हैं।
बता दें कि साल 1980 में दो रुपये के ऐसी सिक्के चलाये गए थे जो वर्तमान बाजार में तो नहीं चल रहे मगर इंटरनेशनल मार्केट में इनकी डिमांड इतनी अधिक बढ़ गयी है कि दो रुपये का एक सिक्का भी करोडो में बेचा जा रहा है। तो अगर आपके पास भी वो दो रुपये का ख़ास सिक्का है तो समझ लीजिये कि आप भी करोड़पति बन सकते हैं।
आपको बता दें कि दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में इस समय दो रुपये के इस ख़ास सिक्के की नीलामी चल रही है। पिछले दिनों ही हैदराबाद में आयोजित नीलामी में एक शख्स के पास दो रुपये के ऐसे कई सिक्के थे। नीलामी के दौरान उस शख्स को एक सिक्के के बदले में 3 लाख रुपये मिले। इस नीलामी के बाद वो आदमी इतना अमीर बन गया कि उसके पास रातों रात बंगला गाड़ी सभी आ गयी।इस सिक्के की ख़ास बात ये थी कि इसमें एक डायमंड का निशान होता है जिसकी वजह से इनकी कीमत लाखों में आंकी जाती है। मुंबई की टकसालों के सिक्के देश में इसी निशान के कारण बहुत लोकप्रिय हैं।
इन सिक्कों की नीलामी इतनी अधिक होने की वजह ये भी है कि दुनिया में सिक्कों के कलेक्शन करने वाले बहुत लोग हैं जो इन सिक्कों को खरीदने के लिए करोड़ों में बोलियां लगाते हैं। इन सिक्कों को ऑक्शन वेबसाइट या विदेशी क्वाइन मार्केट में बेचने पर लाखों रुपए मिल सकते हैं।
भारत के लिए ये नीलामी अभी नयी है मगर विदेशों (चीन ,हांगकांग, अमेरिका,रूस ,साउथ अफ्रीका) में ये बेहद बड़े लेवल पर ऑर्गनाइज़ की जाती है।अगर आप भी इन सिक्कों को बेचने का फायदा उठाना चाहते हैं तो ईबे, मेल्कॉम टॉडीवाला जैसी कुछ कंपनियां पुराने सिक्कों का ऑक्शन में भाग ले सकते हैं