चंडीगढ़, 22 मई 2021
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीएसएफ ने एक ट्वीट में बताया, शनिवार को 14 बीएन बीएसएफ के जवानों ने 2 पाकिस्तानी घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया, जो आईबी पार कर बॉर्डर फेंसिंग की तरफ बढ़ रहे थे। बीएसएफ ने उन्हें चुनौती देते हुए रोका और गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि सीमा पार करने और भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए दोनों से पूछताछ की जा रही है।
पंजाब पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी अंतराष्र्ट्ीय सीमा साझा करता है, जिसमें कांटेदार तार की बाड़ लगी हुई है।