एस. एस राजामौली द्वारा निर्देशित ‘बाहुबली 2’ कमाई के सारे रिकार्ड्स तोड़ते जा रही है। बाहुबली 2 सारे रिकॉर्ड तोड़ भारतीय सिनेमा की नंबर 1 फिल्म साबित हो गई है। फिल्म ने मात्र 7 दिनों में 860 करोड़ रुपये की कमाई कर एक इतिहास रच डाला है।
फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में पहले हफ्ते 247 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। गुरुवार तक फिल्म के सभी भाषाओं ने 534 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
‘बाहुबली 2’ ने पहले हफ्ते में बॉक्स बॉफिस पर वर्ल्डवाइड 860 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। जबकि भारत में ही फिल्म ने एक हफ्ते में 545 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
दूसरी तरफ फिल्म के लीड कलाकार प्रभास के नाम एक नई उपलब्धि शामिल हुई है। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन के बाद अब प्रभास का पुतला भी मैडम तुसाद म्यूजियम की शोभा बढ़ा रहा है।
आपको बता दें कि फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है। ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।