ब्रिटेन के मैनचेस्टर में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है। जबकि 59 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मैनचेस्टर पुलिस के मुताबिक इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमलावर के साथ इस साजिश में कौन शामिल था।
मैनचेस्टर पुलिस के मुताबिक एक हमलावर का शव घटनास्थल पर मिला है। माना जा रहा है कि ये एक आत्मघाती हमला था। फिलहाल पुलिस और स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही हैं।
किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आईएस पर संदेह है। सोशल मीडिया पर आईएस के समर्थक जश्न मना रहे है इससे एजेंसिया मानकर चल रही हैं कि इस हमले के पीछे आईएस का हाथ हो सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैनचेस्टर की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए इस हादसे में हताहत परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। ब्रिटिश पुलिस के मुताबिक रात 10.35 बजे उन्हें धमाकों की कॉल मिली। धमाका मैनचेस्टर एरेना में मशहूर अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के दौरान हुए। बड़ी तादात में लोग कंसर्ट में शामिल होने के लिए आए थे। धमाकों की आवाज इसी दौरान वहां सुनाई दी। इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि हम इस हमले की विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिशों में लगे है। हमले के बाद थेरेसा मे ने अपना चुनावी कैंपेन भी रद्द कर दिया है। पुलिस इसे भयावह आतंकवादी हमला मान कर चल रही है।
अरियाना ग्रांडे की प्रवक्ता ने कि बताया 23 साल की पॉप सिंगर अरियाना सुरक्षित है। इस बीच पूरे ब्रिटेन में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे मैंचेस्टर अरीना के आसपास के इलाके में बिल्कुल न जाएं पुलिस ने अरीना के पास के स्टेशन विक्टोरिया स्टेशन को खाली करवा लिया है और सभी ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है।