मुंबई : सोनी चैनल का लेटेस्ट कंट्रोवर्सिअल सीरियल ”पहरेदार पिया की ” की लीड एक्ट्रेस ‘‘तेजस्वी प्रकाश” इन दिनों अपने सीरियल-स्टोरी और अपने किरदार को लेकर आजकल अच्छी खासी पॉपुलरटी बटोर रहीं हैं। इस सीरियल में 18 साल की लड़की को 10 साल के लड़के की पत्नी के किरदार में दिखाया जा रहा है जो उसकी दुनिया से रक्षा करती है।
सीरियल पहरेदार पिया की में तेजस्वी 18 साल की दिया का और चाइल्ड आर्टिस्ट अफान 10 साल के राजा हर्षवर्धन सिंह का किरदार निभा रहें हैं।
पर सीरियल की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी रियल लाइफ में कैसी हैं और असल में कितनी उम्र की हैं ये बात बहुत कम लोग जानते हैं ? आज हम स्पेशली आपके लिए सीरियल की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी के बारे में कुछ ऐसी इंट्रेस्टिंग बातें लाये हैं जिससे आज तक आप अनजान रहें हैं।
1 तेजस्वनी प्रकाश वायंगणकार का जन्म 10 जून 1992 को सऊदी अरब में हुआ था। सीरियल में 18 साल की दिया का किरदार निभाने वाली तेजस्वनी असल में 25 साल की हैं।
2 तेजस्वनी एक म्यूजिकल फैमली में पली बढ़ी हैं। इनके पापा प्रकाश वायंगणकर पेशे से एक सिंगर हैं। अपने पिता की तरह ही तेजस्वी को भी म्यूजिक से बहुत प्यार है। तेजस्वी प्रकाश बॉलीवुड में सिंगर हिमेश रेशमिया की बहुत बड़ी फैन हैं।
3 तेजस्वनी ने 2015 में मुंबई यूनिवर्स्टी से ही टेलेकम्युनिकेशन और इलेक्टॉनिक्स की डिग्री हासिल की थी ।
4 तेजस्वनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में लाइफ ओके चैनल के टीवी शो 2612-2613 से की थी। उस टीवी शो में तेजस्वी ने ‘रश्मि राजू भार्गव’ का किरदार निभाया था।
5 इसके बाद तेजस्वी ने कलर्स चैनेल के सीरियल ”संस्कार -धरोहर अपनों की” में एक्टर जय सोनी के साथ काम किया था।
6 पर सीरियल ” स्वरागिनी” में निभाए किरदार रागिनी से तेजस्वी को नाम और पहचान मिली। इस सीरियल में वरुण कपूर ,नमिश तनेजा और हैली शाह भी मुख्य भूमिका में नज़र आये थे। सीरियल में तेजस्वनी नें रागिनी का नेगेटिव किरदार निभाया था। इस समय तेजस्वी सीरियल ” पहरेदार पिया की’‘ में 10 साल के बच्चे रतन हर्षवर्धन सिंह की 18 साल की पत्नी दिया के रोल में नज़र आ रहीं हैं। तेजस्वी का ये न्यू सीरियल अपनी स्टोरी की बोल्डनेस और अपने किरदारों की उम्र में अंतर के लिए काफी आलोचनाए झेल रहा है।
सीरियल के बोल्ड डायलॉग और कंटेंट की बढ़ती सीमा की वजह से ब्राडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट्स कॉउन्सिल ने इस सीरियल को प्राइम टाइम 8:30 pm की जगह 10pm के टाइम क्लॉक पर शिफ्ट करने का आर्डर दिया है।