मोगादिशू : सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में दो कारों में शुक्रवार रात हुए बम विस्फोटों में 18 लोगों की मौत हो गई तथा 20 अन्य लोग घायल हो गए। अमिन एंबुलेंस के निदेशक आब्दिकादिर आब्दिरहमान ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक हम 18 मृत लोगों को अस्पताल ले जा चुके हैं और 20 अन्य लोग घायल हुए हैं।