16 साल पहले साल 2001 में सनी देओल, अमरीश पुरी और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस में धुआंधार कमाई कर एक नया इतिहास रच दिया था। इसलिए बॉलीवुड में सनी देओल की दमदार आवाज और एक्टिंग की चर्चा हमेशा होती रहती है। इस फिल्म को डायरेक्ट अनिल शर्मा ने किया था। अब इस फिल्म को लेकर अनिल ने बड़ा खुलासा किया है, जो सनी के फैंस को बहुत पसंद आएगा।
फिल्म गदर साल 2001 में आई थी। इस फिल्म ने उस वक्त 286 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में कई रिकॉर्ड तोड़े थे।
अनिल ने बताया, ‘मेरी फिल्म ‘जीनियस’ के रिलीज होते ही मैं ‘गदर’ के सीक्वल पर विस्तार से काम शुरू करूंगा। मेरी कोई भी फिल्म बिना सनी देओल के नहीं बन सकती लेकिन ‘गदर’ के सीक्वल में सनी का रोल क्या होगा यह बताना अभी मुश्किल है। मेरी अगली फिल्म ‘जीनियस’ में भी सनी एक छोटी सी लेकिन बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।’
अनिल आगे कहते हैं, ‘मेरे दिमाग में ‘गदर’ के सीक्वल की बात काफी पहले से चल रही है। ‘गदर’ के सीक्वल में सनी देओल की जगह मैं अपने बेटे उत्कर्ष को कास्ट करना चाहता हूं लेकिन अभी ‘गदर’ के अगले भाग को बनाने में थोड़ा वक्त लगेगा।’
अनिल के बेटे ने गदर में भी काम किया है। वह इस फिल्म में सनी के बेटे के रोल में थे। गदर के सीक्वल में सनी के साथ उत्कर्ष भी होगा। उत्कर्ष फिल्म ‘जीनियस’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में सनी एक कैमियो करते नजर आएंगे।