मुंबई ,बॉलीवुड के ऐसे सितारे जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी ,फिल्मों में उनके रोल काफी पॉपुलर हुए थे पर वो बड़े सितारे हार्ट अटैक की वजह से ज़िन्दगी की फिल्म में अपने किरदार को बीच में ही छोड़ गए। आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सितारों पर जिनकी मौत की वजह बना हार्ट अटैक –
इन्द्र कुमार इस एक्टर की डेथ न्यूज़ ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा शॉक दिया था। बॉलीवुड एक्टर इन्द्र कुमार सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड ‘ में निभाए भाई के किरदार से पॉपुलर हुए थे। इस अभिनेता की 27 जुलाई की रात को 2 बजे मुंबई स्थित घर में हार्ट अटैक की वजह से डेथ हो गयी थी।
रीमा लागू बॉलीवुड और टीवी की सबसे पॉपुलर और अनुभवी एक्ट्रेस रीमा लागु जो आखिरी बार स्टार प्लस के शो ”नामकरण ”में नज़र आयी थी ,18 मई की सुबह हार्ट अटैक की वजह से ज़िन्दगी की फिल्म को बीच में ही छोड़ गयीं थी। रीमा को फिल्मों में उनके माँ के रोल के लिए काफी पॉपुलरटी मिली थी। हम साथ साथ हैं ,हम आपके हैं कौन ,मैंने प्यार किया आदि कई फिल्मों में निभाए इनके माँ के रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
ओम पुरीअनुभवी एक्टर ओम पुरी की इसी साल 6 जनवरी को अपने ही घर में हार्ट अटैक की वजह से ही मृत्यु हो थी। ओम पुरी को कई फिल्मों में उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी मिले।
रज़्ज़ाक खान
रज़्ज़ाक खान जिन्हें कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में गोल्डन भाई के किरदार के लिए काफी प्रशंशा मिली ,1 जून 2016 को हार्ट अटैक की वजह से ज़िन्दगी की ज़ंग हार गए। रज़्ज़ाक ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
आरती अग्रवालटीवी एक्ट्रेस आरती जिन्होंने अपने करियर की शुरआत महज 16 साल की उम्र से ”पागलपन ”से किया था ,न्यू जर्सी के अटलांटिक सिटी में हार्ट अटैक की वजह से इनकी डेथ हो गयी थी।
अबीर गोस्वामीटीवी और फिल्म एक्टर अबीर जिन्होंने कई सीरियल जैसे ,यहाँ मै घर -घर खेली ,प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा ,में काम किया है ,उनकी 31 मई 2013 को 37 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से तब मृत्यु हो गयी थी जब वो ट्रेडमिल पर रनिंग कर रहे थे।
विवेक शौकविवेक एक बेहतर कॉमेडियन एक्टर थे इसके अलावा वो एक अच्छे राइटर और सिंगर भी थे। विवेक 3 जनवरी को हार्ट अटैक के कारण मुंबई के जुपिटर हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे ,पर 10 जनवरी को उनकी मौत हो गयी थी।
नवीन निश्चौलइंडियन फिल्म अकादमी की तरफ से फर्स्ट गोल्ड मेडलिस्ट नवीन की 19 मार्च 2011 को मुंबई -पुणे के रास्ते में हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गयी थी।
फारूक शेखफिल्मों और टीवी के प्रसिद्ध अभिनेता फ़ारुक़ शेख़ की 27 दिसंबर 2013 को दुबई में हार्ट अटैक की वजह से डेथ हो गयी थी। फ़ारुक़ ने कई फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा इन्होने ”जीना इसी का नाम है ” शो भी होस्ट किया था।
राजेश विवेकफिल्म एक्टर राजेश जिन्हें फिल्म लगान में निभाये गुरन के किरदार के लिए काफी लोकप्रियता मिली थी ,14 जनवरी 2016 को 66 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक की वजह से तब मृत्यु हो गयी जब ये हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे।
देवन वर्माबॉलीवुड फिल्मों के बेस्ट कॉमेडियन एक्टर देवन जिन्हें अपनी कई फिल्मों जैसे ,अंदाज अपना अपना ,दिल तो पागल है में निभाये अपने किरदारों के कारण काफी सराहा गया था 2 दिसंबर 2014 को पुणे में हार्ट अटैक की वजह से इनकी मौत हो गयी थी।
ज़ोहरा सहगलबॉलीवुड की सबसे सीनियर और अनुभवी एक्ट्रेस, डांसर ज़ोहरा सहगल जिन्होंने बॉलीवुड में सबसे अधिक समय तक काम किया था, ने 10 जुलाई 2014 को इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। ज़ोहरा सहगल की हार्ट अटैक की वजह से ही 102 साल की उम्र में डेथ हो गयी थी पर उनकी अदाकारी ,उनकी फ़िल्में हमेशा लोगों को याद रहेंगी।
देव आनंदबॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और दादा साहब फाल्के पुरस्कार तथा पदम् भूषण से सम्मानित एक्टर देव आनंद की लंदन में 4 दिसंबर 2011 को 88 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गयी थी।देव आनंद ने 114 हिंदी फिल्में तथा 2 अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया था ।
सुचित्रा सेनइंडियन सिनेमा की सबसे सफल एक्ट्रेस सुचित्रा सेन जो पहली बंगाली एक्ट्रेस थी जिन्हें सन 1963 में मॉस्को में इंटरनेशनल अवार्ड मिला था, 17 जनवरी 2014 को हार्ट अटैक की वजह से इस इंडस्ट्री और इस दुनिया को छोड़ कर चलीं गयीं।
विनोद मेहरा 1950 से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले विनोद की 30 अक्टूबर 1990 को महज 45 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गयी थी। महज 45 साल की उम्र में ही विनोद मेहरा ने 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ”बाज़ार ”से अपना डेब्यू करेंगे।