पटनाः बिहार में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड की परीक्षाएं सुर्खियों में रहीं। परीक्षा के दौरान लगभग एक हजार छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया जिन्हें निलंबित कर दिया गया है।
बोर्ड के चेयरमैन के अनुसार, इस वर्ष बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में नकल करने वाले छात्रों पर जमकर नकेल कसी गई। छात्रों के माता-पिता के खिलाफ भी खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई क्योंकि यह अपने बच्चों को नकल करवाने में सहायता कर रहे थे।
परीक्षा में राज्यभर से 12,07,986 छात्र-छात्राएं शामिल होने थे लेकिन नकल को लेकर प्रशासन की सख्ती को देखते हुए 24,000 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल नहीं हुए।