कोल्हापुर/मुंबई.महाराष्ट्र के कोल्हापुर के नजदीक एक बस के पंचगंगा नदी में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। रेस्क्यू टीम ने नदी से बस और शवों को निकाल लिया है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 11 बजे कोल्हापुर के पास पंचगंगा नदी पर बने शिवाजी ब्रिज पर यह हादसा हुआ। बस में कुल 15 लोग सवार थे, जो एक धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे।
चश्मदीदों के मुताबिक, बस की रफ्तार काफी तेज थी। बस शिवाजी ब्रिज से पहले बेकाबू हुई और डिवाइडर तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। बस के गिरते ही वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी साथ ही नदी में कूद कर बचाव के काम में जुट गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और क्रेन की मदद से बस को निकाला। हालांकि, तब तक 12 लोग दम तोड़ चुके थे।
कुछ लोगों का मानना है कि ड्राइवर नशे में था, जिसकी वजह से वह तेज रफ्तार बस को कंट्रोल नहीं कर पाया। वहीं यह भी माना जा रहा है कि ड्राइवर की नींद लग गई और बस नदी में जा गिरी।