अगले साल से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी (CBSE) की परीक्षाएं एक महीने पहले शुरू होंगी। यानी जो परीक्षा मार्च में होती थी वो अब फरवरी में शुरू होगी। दरअसल बोर्ड आंसर शीट की जांच के लिए ज्यादा समय चाहता है ताकि किसी मार्किंग को लेकर किसी तरह की शिकायत ना आए।
एक न्यूज पोर्टल की खबर के अनुसार CBSE ये भी चाहती है कि परीक्षाएं एक महीने के भीतर खत्म हो जाए, जिसमें फिलहाल करीब 40 से 45 दिनों का समय लगता है।
CBSE के चेयरमैन आर. के. चतुर्वेदी के अनुसार CBSE के इन नए बदलावों से कई फायदे होंगे, मसलन रिजल्ट जल्दी घोषित हो जाएगा और दूसरा छात्रों को अंडरग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ज्यादा समय मिल सकेगा।
अरविंद चतुर्वेदी ने ये भी कहा कि अप्रैल में छुट्टियां शुरू हो जाती हैं, ऐसे में कॉपी चैक करने के लिए टीचर्स नहीं मिल पाते हैं। यदि एग्जाम जल्दी होगा तो 15 मार्च तक कॉपी चैक करने का काम शुरू हो जाएगा, जिससे बोर्ड को काफी मदद मिलेगी।