रिलायंस जियो अब Jio Fi राउटर पर ऑफर दे रही है। इस एक्सचेंज ऑफर के तहत कस्टमर्स को 100 फीसदी तक का कैशबैक दिया जा रहा है। यकीन इसमें आपको कैश नहीं बल्कि 2,010 रुपये का डेटा मिलेगा। बिना एक्सचेंज के भी यह ऑफर है जिसमें 50 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। 2,010 रुपये के कैशबैक को कंपनी 10 टॉप अप वाउचर के जरिए देगी। इसके तहत यूजर्स को 1,005 रुपये का डेटा मिलेगा। आपको बता दें कि यह डिवाइस एक हॉट् स्पॉट है जिसमें आप जियो का सिम लगातर वाईफाई की तरह यूज कर सकते हैं।
अगर आप पुराने राउटर या पुराने डोंगल को एक्सचेंज करके Jio Fi डिवाइस खरीदेंगे तो इसपर 100 फीसदी कैशबैक मिलेगा। ऑफर में दी गई शर्तों के मुताबिक डोंगल को एक्सचेंज करने के बाद कस्टमर को 1,999 रुपये देकर JioFi खरीदना होगा। इसके बदले में कंपनी कस्टमर को 2,010 रुपये कीमत का डेटा देगी. यानी पैसे तो आपको देने होंगे, लेकिन उतने का डेटा मिलेगा।
अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए डोंगल या राउटर नहीं है तो कस्टमरसिर्फ 994 रुपये में JioFi खरीद सकते हैं। धन धना धन ऑफर खत्म होने के बाद 149 रुपये या इससे ज्यादा के रिचार्ज कराए जा सकते हैं।