मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक कहावत हमेशा सच साबित होती है कि,दो अभिनेत्रियां आपस में कभी दोस्त नहीं बन सकती हैं। कभी रील लाइफ तो कभी रियल लाइफ की वजह से इनमे आपस में तनाव इतना बढ़ जाता है कि ये अभिनेत्रियां एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। इंडस्ट्री में एक्ट्रेस अपनी फिल्म की सफलता से उतनी खुश नहीं होती जितना दूसरी अभिनेत्री की फिल्म फ्लॉप होने पर होती हैं। एक बार फिर से बॉलीवुड के गलियारों से एक और इंट्रेस्टिंग कैट फाइट्स की खबर आ रही है पर देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड की ये नयी कैट फाइट्स कब तक लाइम लाइट्स में रहेगी।
आज नज़र डालते हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही पॉपुलर कैट फाइट्स पर जिन्हे मिली सबसे ज़्यादा लाइम लाइट्स –
1. कृति सेनन और भैरवी गोस्वामी
बॉलीवुड में हाल ही में कृति सेनन और भैरवी गोस्वामी की जबदरस्त कैट फाइट्स सामने आयी है। फिल्म ‘राब्ता’ के फ्लॉप होने के बाद भैरवी गोस्वामी ने कृति पर एक भद्दा बॉडी शेमिंग कमेंट किया कि ”कृति को फिल्मों में किसने ले लिया नो हेड लाइट्स नो बम्फर इवन ,इसकी बॉडी से बेहतर तो स्कूल -कॉलेज जाने वाली लड़कियों की बॉडी होती है।” कृति ने भी इस कमेंट का करारा जवाब देते हुए कहा कि ” भैरवी गोस्वामी है कौन ,कोई एक्ट्रेस है क्या ? किसी भी एक्ट्रेस के लिए इससे जोरदार तमाचा नहीं पड़ सकता है। फ़िलहाल तो अभी इस कैट फाइट्स की रेस स्टार्ट हुई देखना है कि इसमें कौन जीतेगा ?
2. दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दो एक्ट्रेस की कैट फाइट्स ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरी थी और फाइट्स की मुख्य वजह रणबीर कपूर थे। फिल्म बचना ऐ हसीनों में साथ काम करने के बाद दीपिका रनबीर एक दूसरे से प्यार करने लगी थीं पर उन दोनों का रिश्ता ज़्यादा टाइम तक नहीं चला और आशिक मिज़ाज रनबीर ने दीपिका को छोड़ कैटरीना का दामन थाम लिया था। पर दीपिका रनबीर को नहीं भुला पा रही थी जिसकी वजह से वो डिप्रेसन में भी चली गयीं थी। बहुत समय बाद जब दीपिका को फिल्म ये जवानी है दीवानी में दोबारा रनबीर के साथ करना काम करने का मौका मिला तो ये बात कैटरीना को नागवार गुजरी जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों ने ही एक दूसरे की बुराई करना शुरू कर दिया था बात इस हद तक बढ़ गयी थी कि कैटरीना ने रनबीर को भविष्य में कभी भी दीपिका के साथ काम करने तक से मना कर दिया था। वर्तमान में इन दोनों एक्ट्रेस की राहें जुदा हो गयीं हैं क्योँकि दीपिका रनबीर कपूर के बाद अब रणवीर सिंह से बेहद प्यार करती हैं और आशिक मिज़ाज़ रनबीर कपूर ने कैटरीना को भी अलविदा कह दिया है।
3. प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका और बेबो की कैट फाइट्स ने भी अधिक सुर्खियां बटोरी थी। इन दोनों की फाइट्स की शुरुआत हुई फिल्म ”ऐतराज ” से जिसमें इन दोनों पहली बार साथ काम किया था। फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों से एक बनी और उस फिल्म में प्रियंका के निभाए नेगेटिव किरदार को भी काफी प्रशंसा मिली पर करीना का कहीं नाम तक नहीं आया। जिसके बाद से ही करीना- प्रियंका के बीच वर्ड वार का सिलसिला शुरू हो गया। करीना ने प्रियंका पर कमेंट करते हुए उन्हें बनावटी और फेक कह दिया तो प्रियंका ने भी उनके हर कमेंट का करारा जवाब दिया। ये कैट फाइट्स तब अधिक लाइम लाइट में आ गयी जब करीना के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर ने प्रियंका का हाथ थाम लिया था।
4. ऐश्वर्या राय बच्चन और रानी मुखर्जी
इन दोनों एक्ट्रेस की कैट फाइट्स ने सबसे ज़्यादा लाइम लाइट बटोरी थी और आजतक ये अभिनेत्रियां एक दूसरे को पसंद नहीं करती हैं। इन दोनों के बीच लड़ाई की मुख्य वजह अभिषेक बच्चन के साथ रानी के अच्छे सम्बन्ध होना रानी का बच्चन फैमली के काफी करीब होना था। खबर तो यहाँ तक आयी थी कि बहुत जल्द ही अभिषेक और रानी की शादी होने वाली है। पर हुआ कुछ ऐसा कि अभिषेक की ज़िन्दगी से रानी आउट और ऐश्वर्या इन हो गयीं। रानी और ऐश ने अभिषेक के साथ फिल्म ” बंटी और बबली ” में साथ काम किया था। उस फिल्म के सांग कजरारे -कजरारे की वजह से ऐश को काफी पॉपुलरटी मिली थी। तभी से ही दोनों के बीच नफरत इतनी बढ़ गयी कि कभी बच्चन फैमली के करीब रहीं रानी को ऐश ने अपनी और अभिषेक की शादी में भी नहीं बुलाया।
5. बिपाशा बासु और करीना कपूर
बॉलीवुड की ये कैट फाइट्स काफी शॉकिंग और इंट्रेस्टिंग रही थी। खबर आयी थी कि फिल्म ‘अजनबी ‘ के सेट पर पहले ही दिन से बिपाश और करीना में अनबन शुरू हो गयी थी और दोनों के बीच बात इतनी अधिक बढ़ गयी थी कि करीना ने बिपाशा को फिल्म के ही सेट पर ही थप्पड़ मार दिया था। बिपाशा को वो पहली ही फिल्म थी। उस इंसिडेंट के बाद आज तक इन दोनों ने कभी एक साथ काम नहीं किया।
6. चित्रांगदा सेन और पूनम पांडेय
इस कैट फाइट की शुरुआत तब हुई जब बोल्ड मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडेय ने इंडिया टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर स्ट्रिप करने की कंटोवर्सी फैला दी। इस कंट्रोवर्सी की वजह से पूनम को काफी पॉपुलरटी मिली थी। इसके बाद ही चित्रांगदा सेन ने पूनम पर कमेंट किया कि ”क्या पूनम कब्बडी मैच के लिए भी स्ट्रिप करेंगी?” इस कमेंट का पूनम ने जवाब दिया कि चित्रांगदा उनसे और उनकी पॉपुलरटी से जल रहीं हैं और फिजूल में सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ही ऐसे कमेंट कर रहीं हैं।
7. सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन
इन दोनों के बीच कैट फाइट्स तब शुरू हुई जब कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने से पूर्व ही एक एंडोर्स्मेंट कंपनी ने ऐश्वर्या राय को हटाकर सोनम को अपना ब्रैंड एम्बेस्डर बनाया। उसके बाद ही सोनम ने ऐश्वर्या पर ”आंटी ” कमेंट कर दिया था। इस बात से ऐश्वर्या सोनम से इतनी ज़्यादा ख़फ़ा हो गयीं थी कि उन्होंने कांस फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर भी हिस्सा नहीं लिया था।
8. करिश्मा कपूर और रवीना टंडन
फिल्म अंदाज अपना अपना में बेस्ट फ्रेंड्स के किरदार में नज़र आयीं ये दोनों ही एक्ट्रेसेस रियल लाइफ एक दूसरे से काफी जेलस रहतीं हैं और एक दूसरे को अपना सबसे बड़ा कॉम्पटीटर मानती थी। इस बाद का खुलासा एक शो में फराह खान ने ही खुलासा किया था कि ये दोनों ही सेट पर एक दूसरे की टांग खींचने को हमेशा ही आतुर रहतीं थी।
9. रेखा और जया बच्चन
90 के दशक की सबसे बड़ी कैट फाइट्स जो अब तक जारी है। इस फाइट्स की वजह बने थे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन। रेखा के साथ अमिताभ की नज़दीकियां इस कदर बढ़ गयी थी कि बात शादी तक भी पहुंच गयी थी पर कुछ ऐसे हालत हो गए कि अमिताभ ने रेखा को भुला कर जया को अपनाया पर रेखा आज तक अपने प्यार को नहीं भुला पायीं हैं। कई बार ये अफवाह भी उडी थी कि रेखा आज भी अमिताभ के नाम का ही सिंदूर अपनी मांग में लगातीं हैं। शादी के बाद जया को रेखा से इतनी नफरत हो गयी थी कि उन्होंने अमिताभ को रेखा के साथ काम करने से सख्त मना कर दिया था और फिल्म सिलसिला में आखिरी बार साथ काम करने के बाद रियल लाइफ की ये सुपरहिट जोड़ी रील लाइफ में भी कभी एक साथ नहीं हो पायी।
10. ज़ीनत अमान और परवीन बॉबी
इन दोनों ही अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी और जिसकी बराबरी करना किसी भी एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था। पर ये दोनों ही फिल्म में अपनी भूमिका और उसकी पॉपुलरटी के लिए हमेशा इनसिक्योर रहतीं थी। ये दोनों ही अभिनत्रियाँ के बीच आखिर तक भी कभी अच्छा रिश्ता नहीं बन पाया।