मुंबई : टीवी इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। सीरियल कुमकुम से फेमस होने वाली एक्ट्रेस जूही परमार अब अपने पति सचिन श्रॉफ से तलाक लेने जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक़ ये क्यूट कपल पिछले काफी समय से एक दूसरे से अलग रह रहा था और अब आखिर इसने क़ानूनी रूप से अलग होने का भी फैसला कर लिया है।
आपको बता दें कि जूही और सचिन की पहली मुलाकात साल 2008 के आखिर में एक शो के दौरान हुई थी और महज कुछ महीनों के अंदर ही दोस्ती गहरे प्यार में बदल गयी थी इनके बीच का प्यार इतनी जल्दी परवान चढ़ गया था कि इन्होने बहुत जल्द शादी भी कर ली थी।जूही और सचिन की शादी जयपुर के एक महल में हुई थी। टीवी के इस क्यूट कपल की शादी बड़े ही धूमधाम और शाही तरीके से सम्पन हुई थी। एक्टर सचिन श्रॉफ ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि ” ‘हम काफी समय तक दोस्त की तरह रहे थे लेकिन कुछ ही महीने बाद हमें ऐसा लगा जैसे हम एक-दूसरे को प्यार करते है और एक दूसरे के साथ ही रहना चाहते हैं इसलिए हमने शादी कर ली।इससे पहले भी सचिन और जूही के तलाक की अफवाहें उड़ चुकी थी पर उस समय इन्होने एक साथ रहकर उन अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया था। पर पिछले कुछ समय से इनके रिश्ते में काफी तनाव आ गया था। जिसका असर इनकी शादीशुदा ज़िन्दगी पर भी पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक़ जूही और सचिन पिछले एक साल से एक दूसरे से अलग रह रहे थे।सचिन और जूही की 4 साल की एक बेटी भी है। जिसे तलाक के बाद भी जूही अपने साथ ही रखना चाहती हैं।एक्टर्स सचिन श्रॉफ इस समय & टीवी के सीरियल ‘परमावतार श्री कृष्ण’ में नंद बाबा के किरदार में नज़र आ रहे हैं और टीवी की सबसे पॉपुलर बहू