भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में विवादास्पद तरीके से आउट हुए। कोहली को स्पिनर एजाज पटेल की गेंद पर थर्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया।
पारी की 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली आउट हुए। हालांकि अंपायर का फैसला विवादास्पद रहा। गेंद पहले बैट पर लगी थी उसके बाद पैड पर गई थी। कॉमेंटटर भी इस फैसले पर हैरान थे। थर्ड अंपायर के आउट देते ही कोहली फील्ड अंपायर अनिल चौधरी के पास गए। दोनों ने काफी देर तक बात की लेकिन आखिरकार कोहली को भारी मन से पवेलियन का रुख करना पड़ा। कोहली 4 गेंदों का सामना करने के बाद खाता भी नहीं खोल सके।