pooja

मुंबई : बिग बॉस 11 में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंर्टी मारने वाली ढिंचैक पूजा दूसरे ही हफ्ते में घर से बेघर हो गयी हैं। इस बार वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान ने बताया कि यू ट्यूब सेंसेसेन ढिंचैक पूजा को सबसे कम वोट मिलने की वजह से इस घर से एलिमिनेट होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: अर्शी ने खोये होश-हवास, ‘आकाश की पैंट उतारकर करने लगी ऐसी हरकत’

ढिंचैक पूजा का एलिमिनेशन इसलिए भी वाकई चौंकाने वाला है क्योँकि सोशल मीडिया में उनकी पॉपुलरटी आसमान छूती है और फिर भी दूसरे ही हफ्ते में उनका घर से बाहर हो जाना हैरानी भरा है।dhinchaik pooja

आपको बता दें कि शो के इस हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए घर के कुल 9 सदस्य नॉमिनेट थे मगर सभी को पूजा से अधिक वोट मिलने की वजह से घर में रुकने का एक और सुनहरा मौका मिल गया है।dhinchak pooja

बता दें कि इससे पहले जब ढिंचैक पूजा ने घर में एंट्री अपने ‘सेल्फी सांग’ के साथ मारी थी और कल घर से जाते समय भी सभी के साथ उन्होंने सेल्फी सांग गाकर ही अलविदा कहा।dhinchak pooja

ढिंचैक पूजा आज से दो साल पहले तब सुर्ख़ियों में छाईं थी जब उनका पहला यू-ट्यूब सांग ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ काफी वायरल हो गया था और वो रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गयी थीं। इसके बाद उन्होंने ‘स्वैग वाली टोपी’ , ‘दारु-दारु’ और ‘स्कूटर सांग’ से भी काफी पोपुलर्टी बटोरी थी।big boss 11हालांकि उनके गाने का तरीका आज तक पूरी दुनिया की समझ में नहीं आया है। खुद सलमान खान भी पूजा के गाने को सुनकर अपने होश खो बैठे थे। पूजा के गानों का घरवालों ने भी काफी मजाक बनाया था और उनकी जमकर खिंचाई भी की थी।