फरीदाबाद: रॉबर्ट वाड्रा के करीबी महेश नागर के यहां जमीन घोटाले को लेकर ईडी छापेमारी कर जांच कर रही है। फरीदाबाद में नागर के घर में ईडी द्वारा जांच की जा रही है। जिससे नागर की मुश्किलें बढ़ सकती है। वहीं ईडी इससे पहले बीकानेर जमीन घोटाला मामले में अशोक को गिरफ्तार कर चुकी है। जो महेश नागर का ड्राइवर है।
महेश नागर कांग्रेसी नेता हैं, इसके साथ ही राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा से उनके करीबी संबंध हैं। वाड्रा की तरफ से जमीन खरीदने की कानूनी अथारिटी कांग्रेस नेता महेश नागर के पास थी। वहीं फर्जी किसान के रूप में भी जो अधिकार दिए गए थे, वे महेश नागर के ड्राइवर अशोक के पास थे। जिसे गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं अब ईडी महेश नागर के घर छापेमारी कर रही है।